बिहार में इन दिनों सियासी चहलकदमी का दौर तेज होता हुआ दिखाई दे रहा है, एक तरफ बागी नेता मंजीत सिंह की जेडीयू में वापसी हो गई है... तो दूसरी तरफ श्याम रजक की चिराग पासवान संग मुलाकात ने सुगबुगाहट को तेज कर दिया है... बिहार की राजनीति में तेजी से सियासी समीकरण बदल रहे हैं...राजद अपने कुनबे को मजबूत करने के लिए चिराग पासवान को साथ लाने की कवायद करता नजर आ रहा है ...इसी हलचल के बीच अपनी आशीर्वाद यात्रा को छोड़ चिराग दिल्ली पहुंचे औऱ लालू यादव का संदेश लेकर आए राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक से मुलाकात की ...क्या है दोनों की मुलाकात का राज जानिए इस रिपोर्ट में ...